शनिवार, 13 जून 2009

गिरिजेश राव

गिरिजेश राव जी जानना चाहते हें की मेने अडल्ट टेग क्यों लगा दिया हे ,गिरिजेश राव जी प्रभु की यही इछा थी |उन का कथन हे कि तुझे यह गीता रूप रहस्य कभी भी तप रहित ,भगती रहित और न सुनने कि इछा वालों तथा मुझ में दोष दृष्टि रखने वालों से तो इसे कभी भी नही कहना चाहिए (देखें अध्याये १८ का ६७ वां श्लोक ) अब आप ही बताएं मुझे क्या करना चाहिए था ?मेने अपने विवेक से ऐसा किया कि प्रभु आप कि इछा से जो क्लिक करे गा वही पडे गा |आप के पास कोई और विकल्प हो तो सुझायं -----धन्यवाद ------गीता

2 टिप्‍पणियां:

  1. गीता ज्ञान भी गुप्त ज्ञान की तरह ही है इसी लिए शायद अडल्ट टैग लग गया है अडल्ट टैग में तो आप ऐसे भी पापुलर ही होंगे चिंता छोडिये यह आपके गीता ज्ञान की परीक्षा ही है

    जवाब देंहटाएं
  2. arun prkash ji se me shmt nhi hu gyan kbhi bhi gupt nhi hota wh to prtyksh hota he priksha to sari umr chle gi kbhi pas kbhi fel chlta he

    जवाब देंहटाएं