शनिवार, 23 मई 2009
धृत राष्ट्र बोले -हे संजय धर्म भूमि कुरुक्षेत्र में एकत्रित ,युद्घ की इछावाले मेरे और पांडु के पुत्रों ने क्या किया /////////////////////// ///////////////////////////////// यहाँ कुछ बातें पता चलतीं हे जेसे धर्म की भूमि अर्थात धर्म का छेत्र धर्म का छेत्र अत्यंत विशाल होता हे (पति-पत्नी का भाई -बहन का पिता-पुत्र का माँ-बेटे का भाई-भाई का गुरु -शिष्य का पडोसी का मित्र का भइया-भाबी का जीजा -साली का सास-ससुर का )अनेकों प्रकार के धर्मो को हम पवित्र पुस्तकों में अलग-अलग रूपों में पाते हे /शास्त्रों में स्वभावों तक के धर्मों का उलेख मिलता हे यहाँ तो अर्थात कुरुक्षेत्र में हर धर्म ही गड़-बड़ हो चुका हे तभी तो भगवान को अवतार ले कर धर्म की स्थापना करनी पडी जिस के लिए महा -भारत के युद्घ में अपने -अपने धर्म को छोड़ चुके कोरव-पांडु पुत्र युद्घ की इछा कर लड़ने -मरने को तयार हे इन दोनों धडों ने क्या किया हे संजय बताते हे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें